Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the breadcrumb-navxt domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u226629535/domains/jharkhandcircle.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Today ( 20 May 2024 ) Jharkhand Top News | Jharkhand Breaking News | Jharkhand News - Jharkhand Circle

Today ( 20 May 2024 ) Jharkhand Top News | Jharkhand Breaking News | Jharkhand News

Akashdeep Kumar
Akashdeep Kumar - Student
12 Min Read
Instagram FOLLOW NOW
Youtube SUBSCRIBE

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं झारखंड से जुड़ी ताज़ा खबरें, खासकर Today ( 20 may 2024 ) Jharkhand Top News जोहार झारखंडवासियों! मैं हूँ आकाशदीप कुमार और आपका Jharkhand Circle में स्वागत करता हूँ। हमारी कोशिश होगी कि आपको राज्य ( Jharkhand Breaking News ) की हर महत्वपूर्ण घटना और खबर से अवगत कराएं। चाहे वह राजनीति से जुड़ी हो, समाज से, या फिर खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र से। चलिए, जानते हैं आज की प्रमुख खबरें विस्तार से:

Contents
झारखंड दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?Today Jharkhand Weather : 20 मई के बाद बारिशग्रामीण विकास के पैसों से मालामाल हुए अफसर, कमीशन कांड में नए खुलासेझारखंड के गढ़वा में अधेड़ को निर्वस्त्र कर बाइक से 1 किमी तक घसीटा, गंभीररांची जिले के 214 आर्म्स लाइसेंस रद्द, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाईआज ( 20 may 2024 ) इन 3 सीटों पर डाले जाएंगे वोटऐप करेगा जंगली हाथियों से बचाव, सिमडेगा में लॉन्च हुई डिजिटल तकनीकझारखंड हाईकोर्ट में 20 मई से 7 जून तक समर वेकेशनयशस्विनी के समर्थन में प्रियंका गांधी 22 मई को रांची आएंगीढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआइ सब-जोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पां कर की सरेंडर की अपीलबोकारो में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर छोड़ा पर्चा, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की अपील

झारखंड दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे। अपने भाषण में उन्होंने जमशेदपुर की तारीफ करते हुए कहा, “हमारा जमशेदपुर केवल एक शहर नहीं है, यह विविधताओं से भरा मिनी हिंदुस्तान है। यहाँ का आशीर्वाद मिलना ऐसा लगता है जैसे पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है। आपका उत्साह बता रहा है कि 4 जून को क्या परिणाम आने वाला है।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस बस इतना जानती है कि झूठ बोलो, जोर से बोलो, हर जगह बोलो, नाच-नाच कर बोलो। उनका मुद्दा है गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करना और मोदी जी को गाली देना। ये लोग आपकी संपत्ति छीनने का सोचते हैं। इंडि गठबंधन वाले आपसे झूठ बोलते हैं और उनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है। इसलिए पूरा देश कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार।”

उन्होंने आरजेडी और झामुमो पर भी आरोप लगाए। “आरजेडी वालों ने गरीब की जमीन छीन ली और बदले में नौकरी का वादा किया। झामुमो ने भी कांग्रेस और आरजेडी से यही सीखा है। झामुमो ने झारखंड में जमीन घोटाला किया, गरीब आदिवासियों की जमीन छीनी और सेना की जमीन हड़पने की कोशिश की। उनके घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, जो आपका पैसा है, भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों का पैसा है, जिसे इन लोगों ने लूटा है।”

Today Jharkhand Weather : 20 मई के बाद बारिश

झारखंड में 20 मई के बाद बारिश होने की संभावना है। राज्य में दूसरे चरण का मतदान भी 20 मई को है, जिसमें कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में मतदान होना है। इस दिन कोडरमा का तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग का 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और चतरा का 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 19 मई को संताल परगना और पलामू प्रमंडल में हीट वेव की चेतावनी है, जबकि पूर्वी, मध्य और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 मई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ग्रामीण विकास के पैसों से मालामाल हुए अफसर, कमीशन कांड में नए खुलासे

ग्रामीण विकास विभाग के ठेकों में कमीशनखोरी मामले की जांच कर रही ईडी हर रोज नए-नए खुलासे कर रही है। जांच में पता चला है कि कमीशनखोरी का पैसा वरीय अधिकारियों और इंजीनियरों तक पहुंचता था। ईडी ने शनिवार को कोर्ट में दी गई रिमांड पिटीशन में इन बातों का जिक्र किया है। विभागीय इंजीनियरों और संजीव लाल से पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आए हैं। अब तक 6 से अधिक इंजीनियरों से पूछताछ हो चुकी है।

झारखंड के गढ़वा में अधेड़ को निर्वस्त्र कर बाइक से 1 किमी तक घसीटा, गंभीर

गढ़वा जिले के खरौंधी थानाक्षेत्र में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जंगल के रास्ते पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध को तीन युवकों ने निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधकर एक किलोमीटर तक बाइक से घसीटा। जब युवकों को लगा कि वृद्ध की मौत हो गई है, तो उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। होश आने पर वृद्ध ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है और वृद्ध को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रांची जिले के 214 आर्म्स लाइसेंस रद्द, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, रांची जिले में 214 आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए रांची जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र मालिकों को निर्देश दिया था कि वे अपने शस्त्र थाना, ओपी या शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकानों में जमा कराएं। इस बारे में कई तिथियों की घोषणा भी मीडिया के माध्यम से की गई थी। जिन शस्त्र लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र जमा नहीं किए, उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

आज ( 20 may 2024 ) इन 3 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर आज पांचवें चरण के तहत मतदान होगा। यह प्रदेश में दूसरा चरण है। 20 मई को हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में वोटिंग होगी। चुनाव आचार संहिता के तहत, आज प्रचार का शोर थम गया है। अब राजनीतिक दल और प्रत्याशी मंच लगाकर भाषण नहीं दे पाएंगे, न ही रैली या सभा कर सकेंगे। रोड शो की भी इजाजत नहीं है। प्रत्याशी अब केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। इन तीन लोकसभा सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं: चतरा में 22, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 उम्मीदवार हैं। इनमें 2 महिलाएं और 23 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। झारखंड में इस चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिनमें एक मौजूदा केंद्रीय मंत्री भी हैं।

ऐप करेगा जंगली हाथियों से बचाव, सिमडेगा में लॉन्च हुई डिजिटल तकनीक

सिमडेगा जिले में अब एक मोबाइल ऐप के माध्यम से जंगली हाथियों की तबाही से बचाव किया जाएगा। वन विभाग ने जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए ‘हामर हाथी’ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। विभाग का दावा है कि यह ऐप लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा देने में कारगर साबित होगा और इससे जंगली हाथियों द्वारा जान-माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि इस ऐप को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है।

झारखंड हाईकोर्ट में 20 मई से 7 जून तक समर वेकेशन

झारखंड हाईकोर्ट में 20 मई से 7 जून तक समर वेकेशन रहेगा, जिसमें कुल 20 दिनों की छुट्टी होगी। इस दौरान लगभग 12 दिन महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जाएगी। समर वेकेशन के दौरान 3 चरणों में सुनवाई होगी। पहले सप्ताह 21 मई से 24 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई होगी। दूसरे सप्ताह 28 मई से 31 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई होगी। अंतिम सप्ताह 4 जून से 7 जून तक मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में हाईकोर्ट की ओर से संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

यशस्विनी के समर्थन में प्रियंका गांधी 22 मई को रांची आएंगी

रांची लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 22 मई को रांची आएंगी। लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण और झारखंड के पहले चरण में राहुल गांधी की चुनावी सभा हुई थी। दूसरे चरण में मतदान वाले क्षेत्र चतरा, हजारीबाग के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा की थी। अब तीसरे चरण के लिए झारखंड कांग्रेस ने रांची लोकसभा सीट के लिए प्रियंका गांधी द्वारा रोड शो और चुनावी सभाएं कराने की योजना बनाई है। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के लिए मुख्यालय से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 मई को प्रियंका गांधी रांची लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और चुनावी सभा करेंगी।

ढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआइ सब-जोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पां कर की सरेंडर की अपील

झारखंड में खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। हाल ही में पीएलएफआइ नक्सलियों की सक्रियता बढ़ने के कारण पुलिस ने संगठन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। इस अभियान के तहत, उन नक्सलियों की पहचान की गई है, जो वांछित हैं और जिनके इशारों पर क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं। इनमें बंदगांव थाना क्षेत्र के निवासी सब-जोनल कमांडर तीरा बोदरा उर्फ लंबू भी शामिल हैं।

लंबू के खिलाफ मुरहू, अड़की, बंदगांव, रनिया और गुदरी थानों में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं, और वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत सब-जोनल कमांडर लंबू के घर पर इश्तेहार चस्पा कर की। अड़की और बंदगांव पुलिस ढोल-नगाड़े बजाते हुए लंबू के गांव पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चस्पां किया, जिसमें उसे सरेंडर करने की अपील की गई।

बोकारो में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर छोड़ा पर्चा, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की अपील

झारखंड के बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर और कसमार के विभिन्न इलाकों में भाकपा माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर पोस्टरबाजी की है और पर्चा भी छोड़ा है। बोकारो धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

कसमार थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा छोड़ा गया है। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर जब्त कर लिया। मामले की जांच चल रही है। ये पोस्टर उत्तरी छोटा नागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी किए गए हैं, जिनमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और नवजनवादी भारत के निर्माण में भूमिका बढ़ाने की अपील की गई है।

Today More Top News from Jharkhand State is being Updating.Stay tunned !

तो ये थीं आज की प्रमुख खबरें, जो खास तौर पर हमने आपके लिए तैयार की हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। झारखंड की ताजा और सटीक खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।झारखंडवासियों, आप भी हमें अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं भेज सकते हैं, ताकि हम और भी बेहतर तरीके से आपकी सेवा कर सकें।

धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो! जोहार

Share This Article
By Akashdeep Kumar Student
Follow:
जोहार ! मेरा नाम आकाशदीप कुमार है और मैं यहाँ झारखंड राज्य से संबंधित लेख लिखता हूँ | मैं आपका स्वागत करता हूँ jharkhandcircle.in पर, यहाँ आपको झारखंड राज्य से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिलेंगी। जैसे कि Daily Top News of jharkhand, Jobs, Education, Tourism और Schemes। यह साइट केवल झारखंड राज्य को समर्पित है और मेरा लक्ष्य है कि आपको झारखंड राज्य की सभी जानकारियाँ एक ही स्थान पर मिलें। धन्यवाद।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *